ETV Bharat / city

सति भाई साई दास सेवा दल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ़ के पूज्य गुरुदेव महन्त श्री सतीश दास जी महाराज की प्रेरणा से और महन्त श्री रामसुखदास जी के आशीर्वाद से रक्त दान शिविर का आयोजन किया.

Sati Bhai Sai Das Seva Dal organized blood donation camp in Najafgarh, Delhi
रक्तदान शिविर का आयोजन किया
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी बड़ी तेजी से हमारे देश में फैल रही है और इसका सबसे बुरा असर गरीब जनता पर पड़ रहा है. जो आदमी रोज कमाने वाला है जैसे मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शेवाले, उन सब के लिए खाने की भयंकर समस्या खड़ी हो गई है.

सेवा दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ पूर्ण रूप से सेवा में लगा हुआ है और निरंतर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का पेट भरा जाए और उन्हें भूखा ना सोने दिया जाए.

लॉकडाउन में स्वास्थ्य सेवा पर कोरोना वायरस का असर न हो लोगों को दवाओं से लेकर रक्त तक किसी भी चीज की कमी न हो इसे लेकर भी सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ़ ने आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया. सेवा दल ने 8 मई को भी रक्तदान शिविर लगाया था उस मे लगभग 70 व्यक्तियों ने रक्तदान किया था. आज के रक्त दान शिविर में लगभग 60 व्यक्तियों ने रक्त दान किया.


सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ की तरफ से रोजाना लगभग 2000 -2500 व्यक्ति को भोजन बनाकर बांटा जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन सुबह चाय और रस का वितरण किया जा रहा है. यह सारा कार्य जनता के सहयोग से ही मुमकिन हो पा रहा है. दल ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया.


दल की ओर से अगला रक्त दान शिविर कैम्प 15 मई को भी लगाया जाएंगे और लोगो से अपील की है कि जो भी व्यक्ति रक्त दान करने का इच्छुक हो वह अपना नाम पंजीकरण करवा सकता है.

नई दिल्ली: जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी बड़ी तेजी से हमारे देश में फैल रही है और इसका सबसे बुरा असर गरीब जनता पर पड़ रहा है. जो आदमी रोज कमाने वाला है जैसे मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शेवाले, उन सब के लिए खाने की भयंकर समस्या खड़ी हो गई है.

सेवा दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ पूर्ण रूप से सेवा में लगा हुआ है और निरंतर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का पेट भरा जाए और उन्हें भूखा ना सोने दिया जाए.

लॉकडाउन में स्वास्थ्य सेवा पर कोरोना वायरस का असर न हो लोगों को दवाओं से लेकर रक्त तक किसी भी चीज की कमी न हो इसे लेकर भी सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ़ ने आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया. सेवा दल ने 8 मई को भी रक्तदान शिविर लगाया था उस मे लगभग 70 व्यक्तियों ने रक्तदान किया था. आज के रक्त दान शिविर में लगभग 60 व्यक्तियों ने रक्त दान किया.


सति भाई साई दास सेवा दल नजफगढ की तरफ से रोजाना लगभग 2000 -2500 व्यक्ति को भोजन बनाकर बांटा जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन सुबह चाय और रस का वितरण किया जा रहा है. यह सारा कार्य जनता के सहयोग से ही मुमकिन हो पा रहा है. दल ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया.


दल की ओर से अगला रक्त दान शिविर कैम्प 15 मई को भी लगाया जाएंगे और लोगो से अपील की है कि जो भी व्यक्ति रक्त दान करने का इच्छुक हो वह अपना नाम पंजीकरण करवा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.