ETV Bharat / city

लॉकडाउन: सति भाई साईं दास सेवा दल ने जरुरतमंदों को बांटा खाना - दिल्ली लॉकडाउन

सति भाई साईं दास सेवा दल के सेवक सुभाष मलिक ने बताया कि हमारे महंत सतीश दास जी महाराज जी 'नर सेवा नारायण सेवा' के सिद्धांत को मानते हैं. वे नर में ही भगवान मानते हैं. इसीलिए हम जरूरतमंद लोगों को लगातार खाना मुहैया करा रहे हैं. नजफगढ़ के अलावा बहादुरगढ़, पीरागढ़ी, रोहतक अनेकों जगह भंडारे और प्याऊ चल रहे हैं.

Sati Bhai Sai Das Seva Dal distributing food to needy people in Najafgarh corona virus delhi lockdown
नजफगढ़ नजफगढ़ भोजन वितरण कोरोना वायरस दिल्ली लॉकडाउन भोजन वितरण
author img

By

Published : May 5, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 में भी सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवा रही हैं. नजफगढ़ के सति भाई साईं दास सेवा दल की तरफ से भी जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा जा रहा है.

जरूरतमंदों को खाना बांटते हुए सेवा दल

नजफगढ़ सोम बाजार के बहादुरगढ़ स्टैंड पर सति भाई साईं दास सेवा दल की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजाना खाना बांटने का काम किया जा रहा है. ताकि लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी किसी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े.

सेवा दल के सेवक सुभाष मलिक ने बताया कि यह सारा कार्य सति भाई साईं दास सेवा दल, नजफगढ़ के महंत सतीश दास जी महाराज जी की प्रेरणा से महंत रामसुख दास जी महाराज, श्री शिवराम दास जी महाराज, श्री रघुनन्दन दास जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहा है.

सुभाष मलिक ने कहा कि हमारे महाराज जी 'नर सेवा नारायण सेवा' के सिद्धांत को मानते हैं. वे नर में ही भगवान मानते हैं. नजफगढ़ के अलावा बहादुरगढ़, पीरागढ़ी, रोहतक अनेकों जगह भंडारे और प्याऊ चल रहे हैं. हमने नजफगढ़ में 500 व्यक्तियों को भोजन शुरू किया था और आज लगभग 2000 व्यक्तियों को भोजन बांटा जा रहा है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरत के मुताबिक भोजन दिया जा रहा है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 में भी सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवा रही हैं. नजफगढ़ के सति भाई साईं दास सेवा दल की तरफ से भी जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा जा रहा है.

जरूरतमंदों को खाना बांटते हुए सेवा दल

नजफगढ़ सोम बाजार के बहादुरगढ़ स्टैंड पर सति भाई साईं दास सेवा दल की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजाना खाना बांटने का काम किया जा रहा है. ताकि लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी किसी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े.

सेवा दल के सेवक सुभाष मलिक ने बताया कि यह सारा कार्य सति भाई साईं दास सेवा दल, नजफगढ़ के महंत सतीश दास जी महाराज जी की प्रेरणा से महंत रामसुख दास जी महाराज, श्री शिवराम दास जी महाराज, श्री रघुनन्दन दास जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहा है.

सुभाष मलिक ने कहा कि हमारे महाराज जी 'नर सेवा नारायण सेवा' के सिद्धांत को मानते हैं. वे नर में ही भगवान मानते हैं. नजफगढ़ के अलावा बहादुरगढ़, पीरागढ़ी, रोहतक अनेकों जगह भंडारे और प्याऊ चल रहे हैं. हमने नजफगढ़ में 500 व्यक्तियों को भोजन शुरू किया था और आज लगभग 2000 व्यक्तियों को भोजन बांटा जा रहा है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरत के मुताबिक भोजन दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.