नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जीएनसीटीडी में संशोधन के लिए पेश बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का काम भाजपा कर रही है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक इस बिल का पार्टी विरोध करेगी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी को कई दलों का समर्थन भी प्राप्त है.
ये भी पढ़ेंःनौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार
जनता देगी जवाब
संजय सिंह ने कहा कि जीएनसीटीडी बिल के विरोध में जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रदर्शन कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की. कार्यकर्ता नीलम यादव के बाल तक खींचे गए. एक कार्यकर्ता का पैर तोड़ दिया गया. प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे 25 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता पुलिसिया आतंक की यह तस्वीरें याद रखेगी. जनता सब देख रही है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी.
कई दलों का प्राप्त है समर्थन
संजय सिंह ने कहा कि कई सारे दलों से बातचीत की है, वे राज्यसभा और लोकसभा में बिल का विरोध दर्ज करवाएंगे. लोकसभा से लेकर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस बिल के विरोध करेंगे. कई सारे दल से लगातार बात कर रहे हैं. सभी दलों ने इस बिल के विरोध में समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक इस बिल का विरोध करेगी.