ETV Bharat / city

बीजेपी जीएनसीटीडी बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का कर रही प्रयास : संजय सिंह - आम आदमी पार्टी

जीएनसीटीडी बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का प्रयास कर रही है.

Sanjay Singh
संजय सिंह
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जीएनसीटीडी में संशोधन के लिए पेश बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का काम भाजपा कर रही है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक इस बिल का पार्टी विरोध करेगी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी को कई दलों का समर्थन भी प्राप्त है.

जीएनसीटीडी बिल पर आप की पीसी
सरकार का अगुआ होगा मुख्यमंत्री
संजय सिंह ने कहा कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का अगुवा मुख्यमंत्री होगा. जब यह फैसला आया. तो सीएम को उपराज्यपाल के घर पर मोहल्ला क्लीनिक के काम को कराने के लिए 9 दिन धरने पर बैठना पड़ा. अभी के समय दिल्ली में ऐसा काम हो रहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की देश दुनिया में तारीफ हो रही है. जब देश की जनता के बीच आम आदमी पार्टी जानी जाने लगी, तो बीजेपी ने पीछे के रास्ते से एक गैर संवैधानिक बिल को लोकसभा में पेश कर दिया. आम आदमी पार्टी पहले दिन से इस बिल का विरोध कर रही है. आने वाले दिनों में भी दोनों सदनों में इस बिल का विरोध पार्टी करेगी. केंद्र सरकार को दिल्ली जैसे केंद्र शासित प्रदेश की मदद करनी चाहिए, जबकि इसके ठीक उलट केंद्र में बैठी भाजपा सरकार दिल्ली का गला घोंट रही है.



ये भी पढ़ेंःनौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार



जनता देगी जवाब
संजय सिंह ने कहा कि जीएनसीटीडी बिल के विरोध में जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रदर्शन कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की. कार्यकर्ता नीलम यादव के बाल तक खींचे गए. एक कार्यकर्ता का पैर तोड़ दिया गया. प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे 25 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता पुलिसिया आतंक की यह तस्वीरें याद रखेगी. जनता सब देख रही है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी.

कई दलों का प्राप्त है समर्थन
संजय सिंह ने कहा कि कई सारे दलों से बातचीत की है, वे राज्यसभा और लोकसभा में बिल का विरोध दर्ज करवाएंगे. लोकसभा से लेकर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस बिल के विरोध करेंगे. कई सारे दल से लगातार बात कर रहे हैं. सभी दलों ने इस बिल के विरोध में समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक इस बिल का विरोध करेगी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जीएनसीटीडी में संशोधन के लिए पेश बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का काम भाजपा कर रही है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक इस बिल का पार्टी विरोध करेगी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी को कई दलों का समर्थन भी प्राप्त है.

जीएनसीटीडी बिल पर आप की पीसी
सरकार का अगुआ होगा मुख्यमंत्री
संजय सिंह ने कहा कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का अगुवा मुख्यमंत्री होगा. जब यह फैसला आया. तो सीएम को उपराज्यपाल के घर पर मोहल्ला क्लीनिक के काम को कराने के लिए 9 दिन धरने पर बैठना पड़ा. अभी के समय दिल्ली में ऐसा काम हो रहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की देश दुनिया में तारीफ हो रही है. जब देश की जनता के बीच आम आदमी पार्टी जानी जाने लगी, तो बीजेपी ने पीछे के रास्ते से एक गैर संवैधानिक बिल को लोकसभा में पेश कर दिया. आम आदमी पार्टी पहले दिन से इस बिल का विरोध कर रही है. आने वाले दिनों में भी दोनों सदनों में इस बिल का विरोध पार्टी करेगी. केंद्र सरकार को दिल्ली जैसे केंद्र शासित प्रदेश की मदद करनी चाहिए, जबकि इसके ठीक उलट केंद्र में बैठी भाजपा सरकार दिल्ली का गला घोंट रही है.



ये भी पढ़ेंःनौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार



जनता देगी जवाब
संजय सिंह ने कहा कि जीएनसीटीडी बिल के विरोध में जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रदर्शन कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की. कार्यकर्ता नीलम यादव के बाल तक खींचे गए. एक कार्यकर्ता का पैर तोड़ दिया गया. प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे 25 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता पुलिसिया आतंक की यह तस्वीरें याद रखेगी. जनता सब देख रही है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी.

कई दलों का प्राप्त है समर्थन
संजय सिंह ने कहा कि कई सारे दलों से बातचीत की है, वे राज्यसभा और लोकसभा में बिल का विरोध दर्ज करवाएंगे. लोकसभा से लेकर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस बिल के विरोध करेंगे. कई सारे दल से लगातार बात कर रहे हैं. सभी दलों ने इस बिल के विरोध में समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक इस बिल का विरोध करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.