नई दिल्ली: अनलॉक 1 में दी गई छूट के बाद राजधानी दिल्ली में 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार नजफगढ़ इलाके के परशुराम राम मंदिर को सैनिटाइज किया गया. आपको बता दें कि 8 जून से सभी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं.
इस सूचना के बाद से ही धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने और अन्य सुरक्षा पहलुओं को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में आज नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल द्वारा नजफगढ़ इलाके के परशुराम मंदिर को सैनिटाइज करवाया गया.
'अलग-अलग मंदिरों को किया जा रहा सैनिटाइज'
इस बारे में जानकारी देते हुए हरेंद्र सिंघल ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही मार्केट एसोसिएशन द्वारा नजफगढ़ के सभी इलाकों और मोहल्लों को लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा था. और जब उन्हें पता लगा कि 8 जून से धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं तो फिर मार्केट एसोसिएशन द्वारा अलग-अलग मंदिरों को सैनिटाइज करवाना शुरू कर दिया गया.
सफाईकर्मी अपनी पीठ पर मिनी टैंकर लेकर मंदिर के बाहर और भीतर दोनों जगह सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु आराम से पूजा-अर्चना कर सकें और उनके मन में वायरस को लेकर कोई भी डर न हो.