नई दिल्ली: कोरोना से बचाव प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से हिमाचल के सोलन तक एक यात्रा की शुरुआत की गई. इंडियन आर्मी को सैल्यूट करते हुए कारगिल योद्धा हवलदार संजीव कुमार की अगवाई में इस यात्रा की शुरुआत की गई. यात्रा शुरू करने से पहले बी एबल ग्रुप और केशव फाउंडेशन की तरफ से सभी दिव्यांग राइडर्स, कोरोना वॉरियर्स और कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा स्थित अंबिका पैलेस में बी एबल ग्रुप और केशव फाउंडेशन की तरफ से सेल्यूट इंडियन आर्मी कोरोना जागरूकता यात्रा प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी. इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसमें 15 दिव्यांगों द्वारा सिग्नेचर ब्रिज से हिमाचल प्रदेश तक फ्लैग मार्च यात्रा की जा रही है. टीम को कारगिल योद्धा हवलदार श्री संजीव कुमार लीड कर रहे हैं, जो कारगिल युद्ध में अपनी टांगें गवां चुके हैं.
यह टीम अपने सफर के दौरान मास्क, सैनिटरी पैड भी बांटेगी. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अजय महावर, जोन चेयरमैन केके अग्रवाल, जितेंद्र सिंह शंटी, पार्षद प्रमोद गुप्ता, पार्षद सचिन शर्मा, प्रियंका जग्गा बिग बॉस, पूजा दुआ दिल्ली डार्लिंग, तरुण दत्ता मिस्टर वर्ल्ड, राहुल माखन आरजेएफ 104 सहित अन्य लोग शामिल रहे. कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कोरोना जागरूक यात्रा को सफल बनाया और कोरोना जागरूकता यात्रा की टीम का हौसला भी बढ़ाया.