नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली कोरोना के कहर के बीच सरकार ने सभी बाजार दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. इसके बाद से हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन कुछ सब्जी मंडियों को सरकार ने खुले रखने की अनुमति दी हुई है ताकि लोगों को खाने-पीने की चीजों में कमी ना आए.
दक्षिणी दिल्ली के पहलादपुर सब्जी मंडी का हाल
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थानीय सब्जी मंडियां खुली हुई हैं. ऐसे में कई जगह पर लोगों को महंगी सब्जी भी मिल रही है. लॉक डाउन और कर्फ्यू की स्थिति के बीच कई दुकानदार जमाखोरी कर लोगों को महंगी सब्जी बेच रहे हैं. यही जानने के लिए हम दक्षिणी दिल्ली पहलादपुर सब्जी मंडी में पहुंचे. दुकानदार दिनेश ने बताया कि सब्जियां उसी दाम पर बेची जा रही हैं. गोभी लौकी गाजर ₹30 किलो, प्याज ₹40 किलो तो आलू ₹50 के 2 किलो बेच रहे हैं. लोग भी सब्जियां खरीदने के लिए आ रहे हैं हमें भी उसी दाम में सब्जियां मिल रही हैं. इसीलिए हम भी लोगों को ज्यादा महंगे दाम में सब्जी नहीं बेच रहे हैं.
सब्जी मंडी में बिना मास्क पहने नजर आए लोग
सब्जी खरीदने आ रहे लोगों का भी कहना था कि सब्जियां महंगी नहीं मिल रही है उसी दाम में मिल रही है. हम भी वायरस से बचने के लिए जो सब्जियां लेकर जा रहे हैं, उन्हें पूरी साफ सफाई के बाद बनाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान हमने देखा सब्जी मंडी में विक्रेता ग्राहक समेत कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए. सड़कों पर लोग बेखौफ घूमते हुए दिखे.