नई दिल्ली: देश भर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर सीबीएसई के पेपर लीक होने की अफवाहें फैल रही हैं.
ऐसे में सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सीबीएसई ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और इस तरह की अफवाह केवल छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सीबीएसई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व सीबीएसई प्रश्न पत्र देने का दावा कर रहे हैं और अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने की फिराक में हैं साथ ही कई लोग सीबीएसई पेपर लीक होने का वीडियो भी डाल रहे हैं.
ऐसे में उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को सचेत किया है कि इस तरह के गलत समाचार और अफवाह फैलाने वालों की बातों पर ध्यान ना दें उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिलाया है कि परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से संचालित की जा रही है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं
पुलिस को दी गई शिकायत
वहीं सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोग फर्जी और आधारहीन अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल प्रकोष्ठ में शिकायत कर दी गई है और इन पर कार्रवाई जारी है.
साथ ही कहा कि सीबीएसई हर तरह से सजग है और इस तरह अभिभावकों को और छात्रों को गुमराह करने वाले लोगों का पता लगाकर ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रहा है. सीबीएसई ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि असत्यापित समाचारों पर विश्वास ना करें, क्योंकि देश भर में परीक्षा सुचारु रुप से चल रही है.
बता दें कि देश भर में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है.