नई दिल्ली: राजधानी में अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में आठ पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. जबकि, एक प्रदर्शनकारी भी घायल है. प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ऊषारानी ने बताया कि इलाके में रहने वाले एक सांसी के साथ संतोष नाम के एक युवक का झगड़ा हुआ था. इसके बाद संतोष इलाके के लोगों को बुलाकर सड़क पर लाया और रोड जाम कर दिया. मौके पर जब पुलिस बल पहुंचा तो भीड़ की तरफ से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. साथ ही पुलिस की करीब चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नशे का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है. चरस, गांजा और शराब के साथ अन्य नशीले पदार्थ तेजी से बिक रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया जिसके बाद प्रदर्शन और हंगामा कर रहे 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप