नई दिल्ली : रोहिणी जिला की हॉक आई पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी और लूटर गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 12 अपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू, एक पिस्टल, दो कारतूस और 6 स्कूटी बाइक बरामद की गई है.
रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी रविकांत कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजा, माधव उर्फ मन्नू, अनिल उर्फ आंदा और हरजीत उर्फ मोनू के रूप में हुई है, जो दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी है. रोहिणी जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के मकसद से हॉक आई टीम को एक्टिव किया, जो अपराधियों की कमर तोड़ने का कम कर रही है.
बता दें, हॉक आई टीम की बाज जैसी नजरों की तरह अपराधियों पर नजर रखना और उसे सालाखों के पीछे पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसा ही काम रोहिणी जिले की अलग-अलग थाने की टीम हॉक आई टीम ने किया, जिसमें कुल 4 बदमाशों को टीम ने धर दबोचा है. टीम ने इनकी गिरफ्तारी से एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया.
जिले के एडिशनल डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले शामिल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.