नई दिल्ली: कैब में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक बदमाश को एक युवक ने तीन किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया. इस युवक को इन लोगों ने लूटा था. पीड़ित ने पीछा करने के दौरान पीसीआर वैन की मदद भी ली. बदमाश को पकड़ने के बाद मामले की सूचना वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित अभिषेक पुंडीर की शिकायत पर गुरबचन को गिरफ्तार किया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कैब को जब्त कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल गुरबचन के दो साथियों की तलाश कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अभिषेक पुंडीर पालम इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है. साथ ही महिपालपुर में एक शोरूम में बिलिंग का काम करता है. 26 सितम्बर की रात को वह काम खत्म कर अपने घर के लिए निकला था. वह बस लेने के लिए महिपालपुर बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान एक कैब वहां आई. कैब में दो लोग पहले से ही बैठे थे. कैब चालक ने पीड़ित ने पूछा कि कहां जाना है.
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद कैब चालक ने उसे पालम जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया. कुछ दूरी चलने के बाद पीछे बैठे दोनों आरोपियों ने पीड़ित को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया और उससे मोबाइल, पर्स लूट कर कैब से नीचे फेंक दिया.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी
पीड़ित ने एक बाइक सवार को रोका और उसकी बाइक से बदमाशों का पीछा शुरू किया. करीब तीन किलोमीटर पर पीड़ित को एक पीसीआर वैन दिखाई दी. पीड़ित ने उनसे मदद मांगी और बदमाशों का पीछा फिर से शुरू किया. पीसीआर वैन और पीड़ित ने कैब को रोक लिया. कैब रूकने पर दो बदमाश कूद कर भाग गए जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ा लिया. पीड़िता का सामान उसके पास से नहीं मिला. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसके साथियों की तलाश कर रही है.