ETV Bharat / city

आरटीवी में चाकू की नोक पर लूट, आरोपी गिरफ्तार

डाबड़ी थाना इलाके के आरटीवी में लूट का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/25-January-2022/del-swd-01-vis-dabdirobbery-dlc10001_25012022153504_2501f_1643105104_811.mp4
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/25-January-2022/del-swd-01-vis-dabdirobbery-dlc10001_25012022153504_2501f_1643105104_811.mp4
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक RTV में चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश कासिम को गिरफ्तार किया है. जो जेजे कॉलोनी पंखा रोड उत्तम नगर का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने मोबाइल और बटनदार चाकू भी बरामद किया.

डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार 22 जनवरी को सुबह-सुबह डाबड़ी के पावर हाउस के पास आरटीवी बस में चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात हुई थी. कई घंटे बाद दोपहर 3 बजे पुलिस को लूट की सूचना दी गई. एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल किशन और आजाद की पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. वारदात वाली जगह से लेकर काफी दूर तक दर्जनों सीसीटीवी फुटेज चेक किया.

पढ़ें: सराय रोहिल्ला : महिला को चाकू मारकर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आखिर का उनमें से एक ही पहचान बिंदापुर के रहने वाले कासिम के रूप में कर ली। पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी करके इसको पकड़ने में कामयाब रही. जब यह जीवन पार्क के तिलक फुल सर्विस रोड से किसी से मिलने चोरी छुपे जा रहा था. उसके पास से एक मोबाइल और बटनदार चाकू मिला. बाद में पता चला कि वह बिंदापुर थाने का घोषित बिसी है. पहले से 8 अपराधिक मामलों में वह शामिल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक RTV में चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश कासिम को गिरफ्तार किया है. जो जेजे कॉलोनी पंखा रोड उत्तम नगर का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने मोबाइल और बटनदार चाकू भी बरामद किया.

डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार 22 जनवरी को सुबह-सुबह डाबड़ी के पावर हाउस के पास आरटीवी बस में चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात हुई थी. कई घंटे बाद दोपहर 3 बजे पुलिस को लूट की सूचना दी गई. एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल किशन और आजाद की पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. वारदात वाली जगह से लेकर काफी दूर तक दर्जनों सीसीटीवी फुटेज चेक किया.

पढ़ें: सराय रोहिल्ला : महिला को चाकू मारकर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आखिर का उनमें से एक ही पहचान बिंदापुर के रहने वाले कासिम के रूप में कर ली। पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी करके इसको पकड़ने में कामयाब रही. जब यह जीवन पार्क के तिलक फुल सर्विस रोड से किसी से मिलने चोरी छुपे जा रहा था. उसके पास से एक मोबाइल और बटनदार चाकू मिला. बाद में पता चला कि वह बिंदापुर थाने का घोषित बिसी है. पहले से 8 अपराधिक मामलों में वह शामिल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.