नई दिल्ली: द्वारका मोड़ के भगवती गार्डन स्थित एक कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने लगभग दो से ढाई लाख तक का सामान चुराया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह एक चोर दुकान के बाहर कूड़े वाला ठेला लेकर आता है और उसके अंदर का कूड़ा बाहर निकालता है. इसके बाद तीनों चोर एक एक करके चोरी किए हुए समान को कट्टे में भरकर ठेले पर लाद लेते है और फिर उसमें कूड़ा भरकर ठेले को ले जाते हैं.
छत से अंदर आए थे चोर
दुकान के मालिक सुनील ने बताया कि चोरी करने आए चोर बगल वाले घर की छत से आए थे. इसके बाद वे दुकान की छत का ताला तोड़ा कर दुकान के अंदर दाखिल हुए थे. दुकान मालिक सुनील के अनुसार उसकी दुकान से कई लैपटॉप, कंप्यूटर की रैम, स्पीकर्स और थोड़ा बहुत कैश चोरी हुआ है.
दुकानदार ने यह भी बताया कि लगभग 5 साल पहले भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है. वहीं आसपास से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इस इलाके में दो तीन दुकानों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.