नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर में बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की घटना सामने आई है. पीड़ित उत्तम गोयल नाम का यह एजेंट ऑटो में जा रहा था कि बदमाशों ने पहले ऑटो रुकवाया और तमंचे की बट्ट से उन पर हमला कर दिया. उत्तम गोयल से कलेक्शन के 70 हजार रुपये दिनदहाड़े लूट लिए गए.
घायल को दिया गया प्राथमिक उपचार
घायल उत्तम गोयल के सिर और कान के पास चोट लगी है. पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया गया है. बहरहाल जिस तरह से यह वारदात अंजाम दी गई है. उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दिनदिहाड़े बदमाश वारदात अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं और पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगती.