नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली की आरकेपुरम थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक कैनन, कैमरा और एक कार बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबू, अनुज और कप्तान के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के भलस्वा डेरी के रहने वाले है. इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि 14-15 अगस्त की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम ने अफ्रीकन एवेन्यू रोड आरकेपुरम के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान एक ग्रे कलर की कार बैरिकेट्स के पास आकर रुकी, लेकिन पुलिस को चेकिंग करता देख चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी और भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.
यह भी पढ़ें:- पहले बाइक की चोरी फिर लूटा मोबाइल, पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार
कार की जांच करने के दौरान दो पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक कैमरा बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी लूट की नीयत से इलाके में घूम रहे थे. इसके अलावा उन्होंने आरकेपुरम मॉडल टाउन तिगड़ी और शालीमार बाग के कई इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बाद में उनके कहने पर पी एस मॉडल टाउन क्षेत्र से 1 दिन में हुई चोरी की तीन महंगी गाड़ियां भी बरामद कर ली गईं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:- नशे की लत के कारण करते थे स्नैचिंग, द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार