नई दिल्ली: 36 दिनों से स्लाटर हाउस में प्रदूषण नियमो की अनदेखी की वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूल के आदेश पर स्लाटर हाउस बंद था. बकरीद से पहले स्लाटर हाउस खुलने से मास व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने स्लाटर हाउस खुलवाने के लिए एनजीटी , एलजी , निगम कमिश्नर और अधिकारियों का धन्यवाद किया है .
दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री इरशाद कुरेशी ने दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना सहित दिल्ली सरकार एनजीटी व निगम,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सभी एजेंसियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनसभी के सहयोग से स्लाटर हाउस खुल पाया है.
निगम की तरफ से एनजीटी में खामियां को जल्द दूर करने की बात रखी गई जिसे एनजीटी ने स्वीकार कर लिया. 36 दिनों बाद बुधवार 6 जुलाई को शाम 5 बजे से स्लॉटर हाउस को खोलने के आदेश दिए गए.
कुरेशी ने बताया कि मास कारोबार से जुड़े दिल्ली के हजारों व्यापारियों को इससे राहत मिली है. इससे दिल्ली के आम जनता से लेकर होटल रेस्टोरेंट के व्यापारियों को अपनी रोजी रोटी चलाने में मदद मिलेगी और लोगो को साफ और स्वच्छ मीट मिल सकेगा. वहीं, आने वाली बकरीद के त्योहार में कुर्बानी को लेकर परेशनियां नहीं होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप