नई दिल्ली/गाजियाबाद : अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव के बाद वहां मौजूद हर शख्स किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में भारत के रहने वाले ITBP जवान तेजेंद्र शर्मा को रिसीव करने के लिए उनके परिजन गाज़ियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मौजूद हैं. परिजन लड्डू और फूल लेकर पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि परिवार whatsapp कॉल के जरिये तेजेंद्र शर्मा के सम्पर्क में था.
परिवार के सदस्य रविंद्र शर्मा का कहना है कि उनके चाचा तेजेंद्र शर्मा पिछले एक साल से अफगानिस्तान में तैनात थे. अफगानिस्तान पर हमले के बाद वे वहां फंस गए थे. अफगानिस्तान में लगातार खराब हो रहे हालात को लेकर परिजन डरे हुए थे. देर रात परिजनों को जानकारी मिली थी कि तेजेंद्र शर्मा गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर पहुंचेंगे.
परिजनों ने बताया कि आइटीबीपी में सिक्योरिटी इंचार्ज के रूप में वे काबुल एजेंसी पर तैनात थे. हम 3-4 दिन से संपर्क में हैं. 12 बजे करीब बात हुई कि वो जामनगर पहुंच गए हैं. ऐसे हालात कभी पहले नहीं देखे. हम भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं.
इसे भी पढ़ें: अफ़ग़ान छात्रों के साथ खड़ा है IIT दिल्ली, कैंपस लाने की कोशिश जारी
इसे भी पढ़ें:काबुल से भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को लेकर रवाना हुआ एयरफोर्स का विमान