ETV Bharat / city

रनहौला पुलिस ने किया सेंधमारों के गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क है. रनहौला थाना की पुलिस ने सेंधमारी और चोरी करने वाली एक गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Ranhola Police arrested of gang burglars in Delhi
रनहौला पुलिस
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: रनहौला थाने की पुलिस टीम ने सेंधमारी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के लीडर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सेंधमारी के साथ-साथ चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया करते थे. इनके पास से अलग-अलग जगह से चुराया गया सामान बरामद हुआ है.

रनहौला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस गैंग तक पहुंचने में हुई कामयाब

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी डॉ.अ.कोन ने बताया कि एसीपी आनंद सागर की देख-रेख में इंस्पेक्टर नितिन, सब इंस्पेक्टर अमित राठी, हेड कांस्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल राकेश, वीरेंद्र और राकेश मान की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थी. इस दौरान उन्होंने सीक्रेट इंफॉर्मेशन का फायदा उठाते हुए इस गैंग तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

इनके पास से 10 मोबाइल फोन के साथ टेबलेट, चोरी की स्कूटी और एलईडी बरामद की है. इन तीनों की पहचान सुमित कुमार, सुमेश और अंकित के रूप में हुई है, जिनमें सुमित इस गैंग को लीड किया करता था और प्लानिग के तहत घरों में सेंधमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

चोरी और सेंधमारी के 10 मामले दर्ज

डीसीपी ने बताया कि गैंग के लीडर सुमित पर सेंधमारी और चोरी के 10 मामले दर्ज हैं और वह कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है. इनकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, उत्तम नगर, विकासपुरी और रनहोला के तीन मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: रनहौला थाने की पुलिस टीम ने सेंधमारी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के लीडर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सेंधमारी के साथ-साथ चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया करते थे. इनके पास से अलग-अलग जगह से चुराया गया सामान बरामद हुआ है.

रनहौला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस गैंग तक पहुंचने में हुई कामयाब

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी डॉ.अ.कोन ने बताया कि एसीपी आनंद सागर की देख-रेख में इंस्पेक्टर नितिन, सब इंस्पेक्टर अमित राठी, हेड कांस्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल राकेश, वीरेंद्र और राकेश मान की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थी. इस दौरान उन्होंने सीक्रेट इंफॉर्मेशन का फायदा उठाते हुए इस गैंग तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

इनके पास से 10 मोबाइल फोन के साथ टेबलेट, चोरी की स्कूटी और एलईडी बरामद की है. इन तीनों की पहचान सुमित कुमार, सुमेश और अंकित के रूप में हुई है, जिनमें सुमित इस गैंग को लीड किया करता था और प्लानिग के तहत घरों में सेंधमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

चोरी और सेंधमारी के 10 मामले दर्ज

डीसीपी ने बताया कि गैंग के लीडर सुमित पर सेंधमारी और चोरी के 10 मामले दर्ज हैं और वह कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है. इनकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, उत्तम नगर, विकासपुरी और रनहोला के तीन मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.