नई दिल्ली: जहां एक तरफ दिल्ली के सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन किसानों को समर्थन दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी कर रही है. वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली में किसानों को अन्य राज्यों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं.
'किसान अपना आंदोलन खत्म करें'
उन्होंने कहा कि गांव के विकास रुके पड़े हैं. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीते 6 सालों में देश में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और किसानों के अनाजों की रिकॉर्ड खरीदारी भी हुई है. साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों पर कहा कि मोदी जी की सरकार किसानों के चिंताओं को समझ रही है. इसलिए हम निवेदन करते हैं कि ठंड पड़ रही है. किसान अपना आंदोलन खत्म करें.
बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं भाजपा इसको किसानों के लिए हितकारी बता रही है.