ETV Bharat / city

दिल्ली में किसानों को अन्य राज्यों जैसी नहीं मिलती सुविधा: नेता प्रतिपक्ष - रामवीर सिंह बोले किसानों के मुद्दे पर

दिल्ली के सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन किसानों को समर्थन दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी कर रही है.

Ramvir Singh Bidhuri said that farmers in Delhi do not get facility like other states
रामवीर सिंह बिधूड़ी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: जहां एक तरफ दिल्ली के सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन किसानों को समर्थन दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी कर रही है. वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली में किसानों को अन्य राज्यों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को लेकर आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में किसानों के धान, गेहूं, बाजरे की खरीद नहीं होती है. किसानों के ट्वेलव लगाने के लिए परेशानी होती है साथ ही बिजली बिल के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. कृषि यंत्रों पर दिल्ली सरकार सब्सिडी नहीं देती है. जबकि अन्य सरकारें इस पर सब्सिडी देती हैं. इसके अलावा गांव के लाल डोरा को नहीं बढ़ाया गया.




'किसान अपना आंदोलन खत्म करें'

उन्होंने कहा कि गांव के विकास रुके पड़े हैं. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीते 6 सालों में देश में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और किसानों के अनाजों की रिकॉर्ड खरीदारी भी हुई है. साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों पर कहा कि मोदी जी की सरकार किसानों के चिंताओं को समझ रही है. इसलिए हम निवेदन करते हैं कि ठंड पड़ रही है. किसान अपना आंदोलन खत्म करें.


बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं भाजपा इसको किसानों के लिए हितकारी बता रही है.

नई दिल्ली: जहां एक तरफ दिल्ली के सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन किसानों को समर्थन दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी कर रही है. वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली में किसानों को अन्य राज्यों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को लेकर आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में किसानों के धान, गेहूं, बाजरे की खरीद नहीं होती है. किसानों के ट्वेलव लगाने के लिए परेशानी होती है साथ ही बिजली बिल के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. कृषि यंत्रों पर दिल्ली सरकार सब्सिडी नहीं देती है. जबकि अन्य सरकारें इस पर सब्सिडी देती हैं. इसके अलावा गांव के लाल डोरा को नहीं बढ़ाया गया.




'किसान अपना आंदोलन खत्म करें'

उन्होंने कहा कि गांव के विकास रुके पड़े हैं. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीते 6 सालों में देश में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और किसानों के अनाजों की रिकॉर्ड खरीदारी भी हुई है. साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों पर कहा कि मोदी जी की सरकार किसानों के चिंताओं को समझ रही है. इसलिए हम निवेदन करते हैं कि ठंड पड़ रही है. किसान अपना आंदोलन खत्म करें.


बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं भाजपा इसको किसानों के लिए हितकारी बता रही है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.