नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी नये कृषि कानूनों के समर्थन में पिछले चार दिन से पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान कानून के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने बृहस्तपतिवार को आयानगर की पदयात्रा की.
कानून के जरिए दिया जा रहा है प्लेटफॉर्म
इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने नये कृषि कानून को लेकर कृषि मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र लोगों के बीच बांटा और बताया कि ये कानून किसानों के लिए किस प्रकार लाभदायक है. उन्होंने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है. इसे किसान के बेटे नरेंद्र तोमर ने बनाया है. इसके साथ लोगों को प्लेटफार्म दिया जा रहा है. मंडिया पहले जैसी और MSP भी पहले जैसी चलती रहेगी. इस कानून को बिल्कुल भी वापिस नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेः वसंत कुंज में पानी की किल्लत, सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया जल बोर्ड का घेराव
विपक्ष पर बोला जमकर हमला
उन्होंने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. कहा कि जिस प्रकार दोनों राजनीतिक दल कुछ भोले-भाले किसानों को भ्रमित कर ढोंग की राजनीतिक कर रही हैं. अब जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है. इसका समय आने पर करारा जवाब जरूर मिलेगा.