नई दिल्ली: राजधानी के राजौरी गार्डन थाने के एसआई प्रकाश कश्यप और कॉन्स्टेबल भूमपाल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे और जब वे रघुबीर नगर के स्कूल के पाश पहुंचे तो, दो लड़के सन्दिग्ध दिखे तो दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन कुछ दूर पीछाकर उन बदमाशों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. वहीं आरोपियों की तलाशी के दौरान नाबालिग से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ. वहीं पूछताछ में दोंनो नाबालिग ने बताया कि उन्होंने पिस्टल तरुण नाम के आरोपी से खरीदा, जिसकी गिरफ्तारी पहले ही राजौरी पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा था, तब गिरफ्तार किया था.
राजौरी गार्डन थाने की दूसरी टीम जिसमे एएसआई सुभाष और कॉन्स्टेबल महेंद्र दूसरे इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तब उन्हें जानकारी मिली कि एक अपराधी लोडेड पिस्टल लेकर गिरफ्तार किए गए है. नाबालिग को मारने जा रहे हैं. टीम ने फौरन जानकारी जुटाकर उस युवक को गिरफ्तार किया. जिसका नाम नवीन है, उसके साथ उसके साथी सुल्तान भी पुलिस की पकड़ में आ गया.
पूछताछ में पता चला कि नाबालिग और दूसरे गिरोह गैंगवार करने वाले थे और एक दूसरे के जान के प्यासे थे, लेकिन राजौरी गार्डन पुलिस की मुस्तैदी से गैंगवार तो टल ही गया और आरोपी गिरफ्तार भी हो गया.
यह भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवीन पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है, दोनो नाबालिग रघुबीर नगर के रहनेवाले हैं और दूसरे गुप् के दोनों आरोपी भी इसी इलाके में रहते हैं और अपना वर्चस्व जमाने के चक्कर मे दोनो एक दूसरे के जान के प्यासे थे.