नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो रात के अंधेरे में वैगनआर कार से अवैध शराब की तस्करी करता था. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है. ये शराब तस्कर हरियाणा में बिकने वाली शराब को दिल्ली लाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था.
23 अगस्त को तड़के राजौरी गार्डन थाने के हेड कॉन्स्टेबल नूर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रदीप इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर दो लड़कों पर पड़ी जो डिब्बे में कुछ सामान रख रहे थे. पुलिस को देखते ही इनमें से एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरा युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
गिरफ्तार आरोपी का नाम गोलू है जो पश्चिमी बिहार का रहने वाला. उसके पास से अवैध शराब के 350 क्वार्टर बरामद हुए. जब्त की गई शराब सिर्फ हरियाणा में बेची जा सकती थी.
दूसरे आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और इसके दूसरे साथी की तलाश में जुट गई है. दूसरे आरोपी की पहचान हो गई है. उसका नाम मंजीत है और वह रघुवीर नगर का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार किए गए गोलू से पूछताछ कर रही कि यह शराब तस्करी कब से की जा रही थी और कहां-कहां अवैध सप्लाई होती थी.