नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज सुबह बारिश हुई. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना रहेगा, इसके साथ ही बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक तापमान में गिरावट रहेगी, शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं उसमें करीब 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई थी, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, लोनी देहात में बारिश की आशंका जताई गई थी.