नई दिल्ली/महेंद्रगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी हैं. वहीं आखिरी समय पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैली कैंसिल हो गई. जिसके बाद राहुल गांधी महेंद्रगढ़ पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी अपने भाषण की शुरुआत से आक्रामक नजर आए.
'40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है'
राहुल गांधी ने कहा कि 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है. उन्होंने कहा कि ये किसी एक प्रदेश की बात नहीं है, बल्कि पूरे देश में यही हाल है. राहुल गांधी ने कहा कि आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है. राहुल गांधी बोले, स्मॉल बिजनेस और मिडल बिजनेस वालों के पास जाइए, वो आपको कहेंगे की नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स ने हमें बर्बाद कर दिया है.
मीडिया दबाव में काम कर रहा है- राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और बंगाल से गुजरात तक बुरा हाल है. इस दौरान उन्होंने देश के मीडिया को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मंदी के दौर में भी मीडिया दबाव में आकर दिनभर नरेंद्र मोदी जी के भाषण दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में कभी देखने को नहीं मिलता कि देश में भयंकर बेरोजगारी है. राहुल गांधी बोले कि मीडिया में देखने को नहीं मिलता की आज किसान एक के बाद एक आत्महत्या कर रहे हैं.
'नौकरी के चलते मीडिया सच नहीं दिखा रहा'
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में मीडिया सरकार के खिलाफ न बोल सकता है और न लिख सकता है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे भी कारण हैं. राहुल गांधी बोले, मैंने पूछा कि आप सच क्यों नहीं बोलते तो कहते हैं कि हमारी नौकरी चली जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया को सब दिख रहा है मगर कह नहीं पा रहे हैं.
'मोदी ने किया अंबानी-अडानी का कर्जा माफ'
किसानों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब में कर्जा माफ कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का पांच लाख पच्चास हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया. राहुल गांधी ने उदाहरण के तौर पर अडानी और अंबानी का नाम लिया.
'नरेंद्र मोदी को इकोनॉमिक्स की कोई समझ नहीं है'
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि मनरेगा सबसे खराब योजना है. राहुल गांधी ने इसी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को इकॉनोमिक्स की कोई समझ नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि 2004-2014 के बीच में यूपीए सरकार ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को पहले नंबर पर पहुंचा दिया था.
'आज दुनियाभर में भारत का मजाक उड़ाया जा रहा है'
राहुल गांधी बोले कि अमेरिका के राष्ट्रपति कहते थे अमेरिका और चीन से हिंदुस्तान का मुकाबला है, लेकिन आज बाकि दुनिया में हिंदुस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर लाना है, तो गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना होगा और वो न्याय योजना से होगा.