ETV Bharat / city

राघव चड्ढा बनाए गए जल बोर्ड के उपाध्यक्ष, उपराज्यपाल लगाएंगे मुहर - संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया

राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा को विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. हालांकि इस पर अंतिम मुहर उपराज्यपाल को लगाना है.

Raghav chadha
राघव चड्ढा बनाए गए जल बोर्ड के उपाध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 11:52 AM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले राजिंदर नगर से विधायक राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. दिल्ली विधानसभा की तरफ से जारी सर्कुलर में इसे लेकर जानकारी दी गई है.

राघव चड्ढा बनाए गए जल बोर्ड के उपाध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष और बुराड़ी से विधायक संजीव झा और देवली से विधायक प्रकाश जरवाल को सदस्य मनोनीत किया है. इन सब की जिम्मेदारियों पर अंतिम मुहर उपराज्यपाल अनिल बैजल को लगाना है. समझा जा रहा है अनिल बैजल की तरफ से इस मनोनयन के फैसले को हरी झंडी मिल जाएगी.

अब तक मोहनिया थे उपाध्यक्ष

गौरतलब है कि अब तक संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया जल बोर्ड के उपाध्यक्ष थे. उनसे पहले जल बोर्ड की जिम्मेदारी कपिल मिश्रा के पास हुआ करती थी, जिन्हें बागी रुख अख्तियार करने के बाद इस पद से हटा दिया गया था और अब राघव चड्ढा को यह जिम्मेदारी दी जा रही है.

Raghav chadha
राघव चड्ढा DJB के उपाध्यक्ष

AAP के प्रभावी नेता हैं राघव

गौरतलब है कि राघव आम आदमी पार्टी के प्रभावी नेताओं में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन मात मिलने के बाद फिर विधानसभा में पार्टी ने उन्हें उतारा और तभी समझा जा रहा था कि पार्टी की तरफ से उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी मिलेगी.

ये भी चर्चा थी कि वे मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने सभी पुराने मंत्रियों को रिपीट किया और अब राघव चड्ढा को पूरी दिल्ली को साफ-शुद्ध पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी मिलने वाली है.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले राजिंदर नगर से विधायक राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. दिल्ली विधानसभा की तरफ से जारी सर्कुलर में इसे लेकर जानकारी दी गई है.

राघव चड्ढा बनाए गए जल बोर्ड के उपाध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष और बुराड़ी से विधायक संजीव झा और देवली से विधायक प्रकाश जरवाल को सदस्य मनोनीत किया है. इन सब की जिम्मेदारियों पर अंतिम मुहर उपराज्यपाल अनिल बैजल को लगाना है. समझा जा रहा है अनिल बैजल की तरफ से इस मनोनयन के फैसले को हरी झंडी मिल जाएगी.

अब तक मोहनिया थे उपाध्यक्ष

गौरतलब है कि अब तक संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया जल बोर्ड के उपाध्यक्ष थे. उनसे पहले जल बोर्ड की जिम्मेदारी कपिल मिश्रा के पास हुआ करती थी, जिन्हें बागी रुख अख्तियार करने के बाद इस पद से हटा दिया गया था और अब राघव चड्ढा को यह जिम्मेदारी दी जा रही है.

Raghav chadha
राघव चड्ढा DJB के उपाध्यक्ष

AAP के प्रभावी नेता हैं राघव

गौरतलब है कि राघव आम आदमी पार्टी के प्रभावी नेताओं में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन मात मिलने के बाद फिर विधानसभा में पार्टी ने उन्हें उतारा और तभी समझा जा रहा था कि पार्टी की तरफ से उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी मिलेगी.

ये भी चर्चा थी कि वे मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने सभी पुराने मंत्रियों को रिपीट किया और अब राघव चड्ढा को पूरी दिल्ली को साफ-शुद्ध पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी मिलने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.