ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी, चुनी हुई सरकार का अपमान है: राघव चड्ढा

एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही दुष्कर्म पीड़ित 12 साल की बच्ची को देखने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई नारेबाजी को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने चुनी हुई सरकार का अपमान बताया है.

Raghav Chadha said Raising slogans against Chief Minister is insult to elected government
राघव चड्ढा
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही दुष्कर्म पीड़ित 12 साल की बच्ची को देखने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई नारेबाजी को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने चुनी हुई सरकार का अपमान बताया है. राघव चड्ढा ने उसकी कड़ी निन्दा करते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक पुनर्जीवन के लिए उलुल जुलूल हरकत करने का आरोप भी लगाया है.



'मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया'

एम्स में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बयान जारी कर बताया कि एम्स में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि सरकार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं. पार्टी प्रवक्ता ने ये भी बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली के कमिश्नर से भी इस संबंध में बातचीत की है. उन्होंने दिल्ली के कमिश्नर से अपील की कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की जाए और संविधान में जो सख्त से सख्त सजा, ऐसे घिनौने अपराध के लिए है, वह सजा उन दोषियों को दिया जाए.



'कांग्रेस की इस अमर्यादित हरकतों की कड़ी निंदा होनी चाहिए'

मुख्यमंत्री के दौरे पर कोंग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर राघव चड्ढा ने अफसोस जताते हुए कहा है कि दिल्ली की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुकी कांग्रेस पार्टी ऐसे संवेदनशील मामलों में अपने राजनीतिक पुनर्जन्म के लिए अस्पताल में शोर-शराबा नारेबाजी करते हैं. इस प्रकार की अमर्यादित हरकतों की कड़ी निंदा होनी चाहिए.

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही दुष्कर्म पीड़ित 12 साल की बच्ची को देखने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई नारेबाजी को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने चुनी हुई सरकार का अपमान बताया है. राघव चड्ढा ने उसकी कड़ी निन्दा करते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक पुनर्जीवन के लिए उलुल जुलूल हरकत करने का आरोप भी लगाया है.



'मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया'

एम्स में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बयान जारी कर बताया कि एम्स में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि सरकार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं. पार्टी प्रवक्ता ने ये भी बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली के कमिश्नर से भी इस संबंध में बातचीत की है. उन्होंने दिल्ली के कमिश्नर से अपील की कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की जाए और संविधान में जो सख्त से सख्त सजा, ऐसे घिनौने अपराध के लिए है, वह सजा उन दोषियों को दिया जाए.



'कांग्रेस की इस अमर्यादित हरकतों की कड़ी निंदा होनी चाहिए'

मुख्यमंत्री के दौरे पर कोंग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर राघव चड्ढा ने अफसोस जताते हुए कहा है कि दिल्ली की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुकी कांग्रेस पार्टी ऐसे संवेदनशील मामलों में अपने राजनीतिक पुनर्जन्म के लिए अस्पताल में शोर-शराबा नारेबाजी करते हैं. इस प्रकार की अमर्यादित हरकतों की कड़ी निंदा होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.