नई दिल्ली: लोहड़ी के उपलक्ष्य पर शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में पंजाबी युवा संगठन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने परंपरागत रूप से लोहड़ी के आगमन पर खुशियां मनाई. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक एसके बग्गा भी पहुंचे.
12 साल से हो रहा कार्यक्रम
पंजाबी युवा संगठन के महासचिव सुरेन्द्र भोला ने बताया कि पंजाबी युवा संगठन करीब 12 साल से लोहड़ी के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम करता आ रहा है. इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेकर परंपरागत रूप से लोहड़ी मनाते आते हैं. इस तरह के कार्यक्रम का मकसद लोगों को भारतीय संस्कृति व परंपरा से जोड़ना है.
डांस करते दिखे AAP विधायक
इस मौके कृष्णा नगर के विधायक एसके बग्गा भी पहुंचे. कार्यक्रम में बग्गा झूमते नजर आए. वहीं इस अवसर पर आप विधायक ने लोगों को लोहड़ी की बधाई भी दी.
पंजाबी भांगड़ा ग्रुप ने बांधा समां
कार्यक्रम में पंजाबी भांगड़ा ग्रुप की तरफ से कई सारे लोकगीत व परंपरागत डांस प्रस्तुत किए गए. साथ ही जादू दिखाने के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.