नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर लोग बगैर पुलिस की अनुमति के मार्च निकाल रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है और साथ ही एक दर्जन से ज्यादा मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
हिरासत में लिए गए कई लोग
लालकिला, मंडी हाउस समेत कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने लोगों से चिन्हित जगहों पर ही प्रदर्शन करने की अपील की है. लालकिले के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.