नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर करीब 3 दिन पहले हुए सड़क हादसे के मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो हुई है. इसके चलते लगातार मृतक के परिजन हौज खास थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं
नहीं करवाएंगे पोस्टमार्टम
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन कर दिया गया है. 11 सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ली गई हैं.
उधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वे मृतक फारुक के शव का ना तो पोस्टमार्टम कराएंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. मृतक फारुख के घर में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. मृतक फारुख की मां का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता उनके सभी परिजनों को भी मार दिया जाए