नई दिल्ली : शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते लंबे समय से कालिंदी कुंज रोड बंद है. अब ओखला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्म सिंह ने भी शाहीन बाग प्रदर्शन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया है. ब्रह्म सिंह ने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रजामंदी से हो रहा है, जब दिल्ली का राजा ही नहीं चाहता कि सड़क खुले तो फिर सड़क कैसे खोली जा सकती है. इसलिए लोग वहां पर बैठे हैं, क्योंकि उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन मिल रहा है.
'धरने के पीछे AAP का हाथ'
ब्रह्म सिंह ने आगे कहा कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला आरोपी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. यह सिद्ध हो गया है कि इस पूरे धरने के पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ है और वही लोगों को भड़का रही है. उन्होंने कहा कि कालिंदी कुंज रोड को बंद कर दिया गया है, जहां से रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता था. इससे जनता को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी अपनी राजनीति कर रही है. अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर वहां पर फायरिंग करवाई जा रही है.
'ओखला विधानसभा में होगी बीजेपी की जीत'
शाहीन बाग से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्म सिंह दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. हालांकि दिल्ली की ओखला विधानसभा में हमेशा से ही कांग्रेस का राज रहा है. 2015 में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने भारी मतों से यहां से जीत हासिल की थी. ईटीवी भारत ने जब बीजेपी प्रत्याशी से उनकी जीत को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार पूरा विश्वास है की बीजेपी की जीत होगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस केवल जनता के बीच झूठ फैला रही हैं.
बीजेपी नेताओं की टिप्पणी पर साधी चुप्पी
जब ब्रह्म सिंह से शाहीन बाग को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था इस बयानबाजी को लेकर वह कुछ नहीं कह सकते. वह एक छोटे से नेता हैं जिन नेताओं ने बयान दिया है वही नेता इसके बारे में कुछ कह सकते हैं.