नई दिल्ली : वसंत कुंज इलाके के मसूदपुर गांव के लोगों ने सोमवार को केजरीवाल सरकार की शराब नीति और गांवों के पास खोले जा रहे शराब के ठेकों का विरोध किया. स्थानीय निगम पार्षद की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के विरोध-प्रदर्शन के चलते इलाके में घंटों ट्रैफिक जाम रहा.
दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति के तहत कई नए इलाकों में शराब की दुकानें खोलने का लाइसेंस जारी किया है. इलाके के लोगों को अपने बच्चों के बिगड़ने के साथ ही बहन-बेटियों से बदसलूकी का डर सताने लगा है. लोगों का कहा है कि गांव, देहात और मोहल्लों के आसपास शराब की दुकानें खुलने से माहौल खराब होगा. शराब के नशे में आए दिन बहन-बेटियों से बदसलूकी की वारदातें होंगी. इसलिए इन इलाकों में शराब की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : मोती नगर के रतन पार्क इलाके में शराब की दुकान खोलने का भारी विरोध
स्थानीय पुलिस अफसरों के काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने ट्रैफिक जाम खोला. जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही दोबारा शुरू हो सकी. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही ठेका बंद न किया गया. तो शराब नीति के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. लोगों का कहना है कि सरकार इन इलाकों में अस्पताल, जिम व स्कूल-कॉलेज बनवाए तो हम उसका स्वागत करेंगे. लेकिन शराब की दुकान खोलने के फैसले को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोगों ने सरकार को खुली चेतावनी देकर विरोध-प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया है.