नई दिल्ली : दिल्ली के सुभाष नगर इलाके के बेरी वाला बाग़ इलाके में शराब के ठेके का विरोध सप्ताह भर से लगातार जारी है. अब तो इस विरोध-प्रदर्शन में काफी तादाद में आसपास की महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. शराब की दुकान के आगे बैठकर दिनभर भजन-कीर्तन और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है.
इलाके के लोगों का कहना है कि सरकार ने जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए ऐसी जगह पर शराब ठेका खोलने का लाइसेंस जारी किया है. जहां अक्सर बच्चों, बच्चियों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है. सुबह-शाम स्कूली बच्चों को यहीं से बसों पर बैठाया जाता है.
शराब ठेका खुलने से बच्चे-बच्चियों के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी. शराबी यहां फब्तियां कसेंगे और लड़कियों से छेड़खानी करेंगे. लोगों का कहना है कि आसपास ही स्कूल और कोचिंग सेंटर हैं. शराब ठेका खुलने से बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि यहां किसी भी सूरत में ठेका खोलने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए जो भी लड़ाई लड़नी होगी.वह यहां के लोग स्थानीय RWA और राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग लड़ेंगे, लेकिन ठेका किसी भी हाल में खुलने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में सद्भावना के लिए होने वाला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन टला
महिलाएं इस बात पर भी सवाल उठा रही हैं कि आखिर जिस जगह शराब की दुकान खोली जा रही है. उसी गली में सत्संग स्थान है. शराब की इस दुकान के करीब ही कोचिंग इंस्टीट्यूट भी है. लोगों का कहना है कि सरकार ने शराब ठेका यहां खोलने का अपना फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा.