ETV Bharat / city

सरसों तेल ने बिगाड़ा रसोई का बजट, नेता तल रहे पानी में पकौड़े - आप पार्षद बयान सरसो तेल महंगा

बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, तो वहीं खाने-पीने की चीजों के बढ़ते दामों ने रसोई का जायका ही बिगाड़ दिया है. जिस पकौड़े पर खूब पॉलिटिक्स हुई, अब उस पकौड़े के लिए इस्तेमाल होने वाला सरसों तेल की कीमत करीब 200 रुपये पहुंच गई है, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जहांगीरपुरी में प्रदर्शन किया.

protest against Inflation jahangirpuri delhi
नेता तल रहे पानी में पकौड़े
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : देश की सियासत में जिस पकौड़े को बड़े-बड़े नेताओं ने पहचान दिलाई, वो पकौड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सिर्फ पकौड़ा ही नहीं बल्कि पकौड़ा पॉलिटिक्स भी जारी है, लेकिन अब सरसों तेल की बजाय पकौड़े पानी में तले जा रहे हैं. अगर यकीन न हो तो आप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की तस्वीरें देख सकते हैं.

चुनावी दौर में बेरोजगारों को पकौड़ा तलने और बेचने की सलाह देने वाले राजनेताओं के ज्ञान को विपक्षी पार्टियों ने इतना सीरियस ले लिया कि खाने की प्लेट में रखा जाने वाला पकौड़ा अब पॉलिटिक्स का एक चिर-परिचित हथियार बन गया है. शायद यही वजह है कि जहांगीरपुरी में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानी में पकौड़े तले.

नेता तल रहे पानी में पकौड़े

लोगों पर बेरोजगारी और महंगाई की मार

जहांगीरपुरी से निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि एक तरफ युवा बेरोजगार हैं तो वहीं दूसरी ओर महंगाई डायन लोगों को खाए जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और सरसों तेल 200 के पार पहुंच गया है. जिस कारण महिलाएं और युवा पानी में पकौड़े तलकर युवाओं को ये संदेश देना चाहते हैं कि हमने अच्छे दिनों के लिए प्रधानमंत्री को चुना था, देश के लोगों का खून चूसने के लिए नहीं.

ये भी पढ़ें: महंगाई की मारः बढ़ते दामों ने बिगाड़ा घर का हाल

'अच्छे दिन नहीं, पुराने दिन ही दे दो'

अजय शर्मा ने कहा कि आम जनता महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है. ऐसा लगता है पेट्रोल-डीजल, गैस और सरसो का तेल लोगों की पहुंच दूर हो गए हैं. अब तो जनता यही कह रही है कि हमें अच्छे दिन नहीं बल्कि पुराने दिन ही दे दो.

ये भी पढ़ें: 'मोदी जी कह रहे हैं तुम बेचो पकौड़ा और हम करेंगे विदेश का दौरा'

ऐसे शुरू हुई पकौड़ा पॉलिटिक्स

दरअसल पीएम मोदी ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में जोर देकर कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपया कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता. जिसे लेकर खूब बयानबाजी हुई थी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि यह लोग सत्ता में आने के समय प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे, लेकिन रोजगार देने के बजाय युवाओं को पकौड़ा तल ले और पान की दुकान लगाने के रोजगार की बात कहकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. सिंह ने कहा था कि जिस तरह से देश के बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा तलने को लेकर कह रहे हैं अगर उनके पार्टी के सांसद विधायक और अमित शाह के बेटे को बोलो अगर वह पकौड़े का ठेला लगा लेंगे तो हम भी पकौड़े का ठेला लगा लेंगे. इन नेताओं के बेटे हजारों करोड़ों रुपए कमाएं और हम पकौड़े का ठेला लगाएं.

ये भी पढ़ें: पीएम के रैली स्थल के नजदीक छात्र बेच रहे थे 'मोदी पकौड़े', लिया हिरासत में

नई दिल्ली : देश की सियासत में जिस पकौड़े को बड़े-बड़े नेताओं ने पहचान दिलाई, वो पकौड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सिर्फ पकौड़ा ही नहीं बल्कि पकौड़ा पॉलिटिक्स भी जारी है, लेकिन अब सरसों तेल की बजाय पकौड़े पानी में तले जा रहे हैं. अगर यकीन न हो तो आप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की तस्वीरें देख सकते हैं.

चुनावी दौर में बेरोजगारों को पकौड़ा तलने और बेचने की सलाह देने वाले राजनेताओं के ज्ञान को विपक्षी पार्टियों ने इतना सीरियस ले लिया कि खाने की प्लेट में रखा जाने वाला पकौड़ा अब पॉलिटिक्स का एक चिर-परिचित हथियार बन गया है. शायद यही वजह है कि जहांगीरपुरी में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानी में पकौड़े तले.

नेता तल रहे पानी में पकौड़े

लोगों पर बेरोजगारी और महंगाई की मार

जहांगीरपुरी से निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि एक तरफ युवा बेरोजगार हैं तो वहीं दूसरी ओर महंगाई डायन लोगों को खाए जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और सरसों तेल 200 के पार पहुंच गया है. जिस कारण महिलाएं और युवा पानी में पकौड़े तलकर युवाओं को ये संदेश देना चाहते हैं कि हमने अच्छे दिनों के लिए प्रधानमंत्री को चुना था, देश के लोगों का खून चूसने के लिए नहीं.

ये भी पढ़ें: महंगाई की मारः बढ़ते दामों ने बिगाड़ा घर का हाल

'अच्छे दिन नहीं, पुराने दिन ही दे दो'

अजय शर्मा ने कहा कि आम जनता महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है. ऐसा लगता है पेट्रोल-डीजल, गैस और सरसो का तेल लोगों की पहुंच दूर हो गए हैं. अब तो जनता यही कह रही है कि हमें अच्छे दिन नहीं बल्कि पुराने दिन ही दे दो.

ये भी पढ़ें: 'मोदी जी कह रहे हैं तुम बेचो पकौड़ा और हम करेंगे विदेश का दौरा'

ऐसे शुरू हुई पकौड़ा पॉलिटिक्स

दरअसल पीएम मोदी ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में जोर देकर कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपया कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता. जिसे लेकर खूब बयानबाजी हुई थी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि यह लोग सत्ता में आने के समय प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे, लेकिन रोजगार देने के बजाय युवाओं को पकौड़ा तल ले और पान की दुकान लगाने के रोजगार की बात कहकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. सिंह ने कहा था कि जिस तरह से देश के बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा तलने को लेकर कह रहे हैं अगर उनके पार्टी के सांसद विधायक और अमित शाह के बेटे को बोलो अगर वह पकौड़े का ठेला लगा लेंगे तो हम भी पकौड़े का ठेला लगा लेंगे. इन नेताओं के बेटे हजारों करोड़ों रुपए कमाएं और हम पकौड़े का ठेला लगाएं.

ये भी पढ़ें: पीएम के रैली स्थल के नजदीक छात्र बेच रहे थे 'मोदी पकौड़े', लिया हिरासत में

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.