नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल को पास हुए करीब 45 दिन हो गए हैं और डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन की खबरें लगातार सामने आ रही है.
45 दिन बाद भी प्रोटेस्ट जारी
इसी कड़ी में मालवीय नगर के गांधी पार्क में महिलाओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और आजादी के नारे भी लगाए जा रहे हैं.
'मर जाएंगे पर उठेंगे नहीं'
कुछ महिलाओं से ETV BHARAT ने बातचीत की तो उनका कहना है कि लोग नागरिकता संशोधन कानून से आजादी मांग रहे हैं ना कि देश से. साथ ही उन्होंने कहा कि देश से आजादी उन्हें 1947 में मिल गई थी लेकिन अगर मोदी और अमित शाह की सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लेते वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे.
'कानून वापस लेते ही धरना खत्म'
इतना ही नहीं कुछ महिलाओं का साफ कहना है कि वे मर जाएंगी लेकिन जब तक इस कानून को सरकार वापस नहीं लेती तब तक वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे.
'शह और मात का चल रहा है खेल'
एक तरफ सरकार खड़ी है दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी ये देखकर साफ जाहिर होता है कि CAAको लेकर शह और मात का खेल चल रहा है और इस खेल में आखिर जीतता कौन है देखने वाली बात होगी.