ETV Bharat / city

यमुना नदी किनारे छठ पूजा करने पर रोक लगाए जाने का विरोध

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तकरार जारी है. पूर्वांचलवासी केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन यमुना किनारे छठ पूजा पर लगाए गए रोक को लेकर किया जा रहा है.

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 5:00 PM IST

सड़क पर उतरे पूर्वांचलवासी
सड़क पर उतरे पूर्वांचलवासी

नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा यमुना नदी किनारे छठ मनाने पर पाबंदी लगाने के विरोध में पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन गीता कॉलोनी पुस्ता रोड पर रोड पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सड़क पर बैठकर यातायात को बाधित कर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहां कि उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल वासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सदियों से यमुना नदी के किनारे छठ मनाने की परंपरा रही है. छठ मनाने से यमुना गंदी नहीं होती, बल्कि यमुना नदी के आसपास सफाई होती है.

सड़क पर उतरे पूर्वांचलवासी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पूजा मनाने की इजाजत, पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से करना होगा पालन

संतोष कुमार झा ने बताया कि यमुना नदी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे को डाला जा रहा है, जिस पर सरकार आंखें मूंदे बैठी है. अपने कमियों को छिपाने के लिए सरकार ने यमुना नदी के किनारे छठ मनाने पर पाबंदी लगाई है. संतोष कुमार झा ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लिया जाए. बता दें कि गीता कॉलोनी खाट पर वर्षों से पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन की तरफ से छठ पूजा का आयोजन किया जाता रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा यमुना नदी किनारे छठ मनाने पर पाबंदी लगाने के विरोध में पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन गीता कॉलोनी पुस्ता रोड पर रोड पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सड़क पर बैठकर यातायात को बाधित कर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहां कि उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल वासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सदियों से यमुना नदी के किनारे छठ मनाने की परंपरा रही है. छठ मनाने से यमुना गंदी नहीं होती, बल्कि यमुना नदी के आसपास सफाई होती है.

सड़क पर उतरे पूर्वांचलवासी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पूजा मनाने की इजाजत, पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से करना होगा पालन

संतोष कुमार झा ने बताया कि यमुना नदी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे को डाला जा रहा है, जिस पर सरकार आंखें मूंदे बैठी है. अपने कमियों को छिपाने के लिए सरकार ने यमुना नदी के किनारे छठ मनाने पर पाबंदी लगाई है. संतोष कुमार झा ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लिया जाए. बता दें कि गीता कॉलोनी खाट पर वर्षों से पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन की तरफ से छठ पूजा का आयोजन किया जाता रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.