नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती मांगों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में गोकुलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेता गणों ने गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी सुरेंद्र के कार्यालय पर बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पार पहुंच गए हैं, जिसमें केंद्र सरकार प्रति लीटर ₹32 एक्साइज ड्यूटी व दिल्ली सरकार ₹18 वैट वसूल रही है, जिसका असर ट्रांसपोर्टरों व्यापारी वर्ग किसान वर्ग व आम जनमानस पर पड़ रहा है. साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं पर भी महंगाई की मार पड़ रही है.
विधायकों को सौंपा ज्ञापन
इसलिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गण 70 विधानसभा में विधायकों के कार्यालय पर पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही विधायकों को ज्ञापन भी दे रहे हैं ताकि दिल्ली सरकार भी बढ़ते वैट को वापस ले और लोगों पर महंगाई की मार ना पड़े.
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा. प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई, और जमकर नारेबाजी की गई.