नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान मयूर चौहान के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मयूर बीती रात अपने एक दोस्त की मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने उनके घर गया हुआ था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे बातचीत के लिए बुलाया. मयूर के बदमाशों के पास पहुंचने पर उन्होंने मयूर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मयूर अपनी जान बचाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा, तभी बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायर कर दी, जिसके बाद मयूर बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा. काफी समय बाद मयूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलने पर लक्ष्मी नगर थाना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही क्राइम टीम को सूचित कर मामले की जांच शुरू की गई. फिलहाल पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने में लगी है. मृतक की मां का कहना है कि उनके बेटे और हत्यारे बदमाशों में चल रही आपसी रंजिश के कारण मयूर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप