नई दिल्ली: देश में फैल रही कोरोना महामारी के चलते सरकार तमाम तरह के प्रयास इन दिनों कर रही है. फिर चाहे वह जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का काम हो या फिर कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता का प्रसार करना. सरकार इस समय दोनों ही जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है. सरकार के साथ इस काम में के निजी संस्थाएं भी अपना बराबर सहयोग दे रही हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली के महाराणा प्रताप बाग में महाराणा प्रताप विकास मंच लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है.
दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में विभिन्न इलाकों में लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. मगर लोग कोरोना महामारी की परवाह किए बिना सुरक्षा ताक पर रखकर भीड़ जमा कर रहे हैं. दिल्ली में कई जगह राशन के लिए लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में महाराणा प्रताप बाग विकास मंच ने इलाके के स्कूल में बने राशन सेंटर पर जाकर लोगों को जागरूक किया.
ये मंच लोगों को इस गंभीर महामारी के बारे में समझाते हुए बकायदा इलाके में अनाउंसमेंट कर रहा है. साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना की जानकारी भी दे रहा है. मंच ने ये संदेश दिया कि सतर्कता बरतते हुए सरकारी योजना का लाभ उठाएं.