नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद कैदी आगामी अक्टूबर माह से एक बार फिर परिजनों से मुलाकात कर सकेंगे. इसे लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. परिजन से कैदी महीने में एक बार मिल सकेंगे. हालांकि इसके लिए पहले से समय लेना पड़ेगा और कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.
कोरोना संक्रमण की वजह से बंद थी मुलाकात
तिहाड़ जेल के एडिशनल आईजी मुकेश प्रसाद के अनुसार देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे चल रही है. जेल में 18 मार्च 2020 से कैदियों एवं परिजनों के बीच होने वाली मुलाकात को बंद किया गया था. इसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है. सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक कैदी अपने परिजन से मुलाकात कर सकेंगे. प्रत्येक कैदी के लिए महीने में केवल एक मुलाकात की अनुमति होगी. मुलाकात के दौरान केवल एक परिजन ही कैदी से मुलाकात कर पाएंगे और इस मुलाकात का समय 15 मिनट रहेगा.
एक जेल में 10 से 50 मुलाकात होंगी रोजाना
एडिशनल आईजी मुकेश प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जेल संख्या एक से लेकर 16 तक में रोजाना कैदियों की मुलाकात परिजन से होगी. इन जेल में 10 से 50 कैदी तक रोजाना परिजन से मुलाकात कर सकेंगे. जेल में मुलाकात के लिए जितने केबिन हैं, उससे आधी संख्या में एक समय पर परिजनों से मुलाकात करवाई जाएगी. प्रत्येक मुलाकात के बाद मुलाकात जंगले की सैनिटाइजेशन करवाई जाएगी. इस मुलाकात के दौरान परिजन कैदी को एक जोड़ी कपड़े और अंडर गारमेंट्स दे सकते हैं. इन कपड़ों को लेने पर कैदी को इन्हें तुरंत सर्फ के पानी में आधे घंटे के लिए भिगोना होगा.
एडिशनल आईजी मुकेश प्रसाद के अनुसार मुलाकात की बुकिंग के लिए परिजन टेलीफोन के जरिए संपर्क कर सकते हैं. कैदी से मिलने के लिए आने वाले परिजन को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और उसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके साथ ही उसकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.