नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते अपराध(crime) पर नियंत्रण लगाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर(Police Commissioner) के आदेश के बाद हर जिले में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है, ताकि विशेष रूप से स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाई जा सके. हालांकि दिल्ली पुलिस की बढ़ती पेट्रोलिंग(Patrolling) का असर भी अब दिखने लगा है. दिल्ली में अब अपराधियों को उनकी असली जगह यानी जेल में पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहिणी जिला के प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी(DCP) प्रणव तायल के मुताबिक एसीपी (ACP) प्रशांत विहार आरती शर्मा के देखरेख में शनिवार रात को दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क(Japani Park) के पास, प्रशांत विहार थाना पुलिस कर्मी सुनील और सोमव्रत पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध बाइक सवार पर पड़ी. पुलिस टीम को देखने के बाद युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी अमित के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस के साथ चोरी की बाइक भी बरामद की है.
यह भी पढे़ं: 25 मामलों में फरार चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमित पर पहले से 2 अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप