नई दिल्ली: विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने जोशी कॉलोनी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी दिल्ली प्रान्त के महामंत्री कुलदीप चहल ने की.
लायन सुरेश बिंदल ने किया संबोधन
इस अवसर पर आईपैक्स सोसायटीज महासंघ के अध्यक्ष लायन सुरेश बिंदल ने केन्द्र की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केन्द्र में 1500 से अधिक मूल साल्ट की दवाईयां उपलब्ध हैं. प्रत्येक व्यक्ति कोई भी एलोपैथिक चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाई का पर्चा लेकर आयेगा. उसे सरकारी आयुष मंत्रालय के ऐप पर डालकर उसकी जेनेरिक दवाई का नाम पता कर दवाई दी जायेगी.
उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि मधुमेह जांच के लिए मशीन, पैन, पिन, 25 स्टेपस की कुल मूल्य केवल 525 रुपये है, जो कि अन्य कंपनियों से लगभग 1200 से अधिक है. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप चहल ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा जो दवाईयों का मूल्य है, उसके समाने 90% प्रतिशत कम मूल्य पर जेनेरिक दवाई उपलब्ध होती है.
ओम प्रकाश शर्मा ने अनेक उदाहरण देकर कहा कि दवाई की कीमत बहुत कम है, लेकिन दवाई कंपनी अपने लाभ 500% तक रख लेती है. स्वर्गीय अरुण जेटली ने व्यक्तिगत रूचि लेकर इस समस्या पर देश ध्यान आकर्षित किया कि कंपनी अपनी रॉयल्टी केवल सीमित समय तक लें. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों को यह जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध करवा दी हैं. देश में 6000 से अधिक केन्द्र स्थपित हो चुके है. भविष्य में प्रत्येक 2 K.M. में एक केन्द्र खोलने की योजना है.