नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा भले ही ना हुई हो लेकिन अभी से टिकट की दावेदारी साबित करने में किसी भी पार्टी का कोई नेता पीछे नहीं रहना चाहता, यही वजह है कि इलाके में पोस्टर वार शुरू हो गया है.
हैरानी की बात यह है कि पोस्टर लगाने और दिखाने के चक्कर में टिकट के दावेदार, जिनमें से कुछ कल के पार्षद भी हो सकते हैं उनका रवैया इतना संवेदनहीन हो गया है कि वह अपने पोस्टर को लगाने की होड़ में जिस खंभे पर वे अपने पोस्टर लगा रहे हैं, वह पिछले कई सालों से बदहाल होकर झुक गए हैं. यह हालत जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 18 s का है. अब विकासपुरी इलाके के एक वार्ड का हाल
लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से यह खंभे यूं ही झुके हुए हैं. इस पर लाइट नहीं होने की वजह से आसपास अंधेरा रहता है. किसी का ध्यान अभी तर इश खंबे पर नहीं गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां बढ़ीं, कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने किया जीत का दावा
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप