नई दिल्ली: मायापुरी फेस वन इंडस्ट्रियल इलाके में शनिवार को मास्क बनाने की फैक्ट्री में लगी आग में एक मजदूर के दम घुटने से हुई मौत हुई थी. वहीं अब इस मामले को लेकर मजदूर यूनियन ने दिल्ली सरकार से मजदूरों की सुरक्षा की मांग के साथ-साथ ऐसे हादसों के बाद फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर मजदूरों के हक में इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन यानी ने भी मोर्चा खोल दिया और रात को मायापुरी फेस वन और फेस 2 इंडस्ट्रियल इलाके में जगह-जगह पोस्टर लगाए, इस पोस्टर में जहां की तरफ से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के साथ-साथ हादसों के बाद उनके बेहतर भविष्य के लिए मुआवजे की भी मांग की गई है.
वहीं सरकार से मांग की गई है कि हरेक औद्योगिक इकाई में फैक्ट्री इंस्पेक्टर तैनात हो साथ ही ऐसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के पक्ष में लेबर कानून को भी सख्त बनाया जाए, दिल्ली सरकार से जवाब मांगते हुए ऐसे ही जगह-जगह ने पोस्टर लगाए हैं.
हादसों के बाद चर्चा, फिर सब शांत
ऐसे हरेक हादसे के बाद इस तरह की मांग मजदूर यूनियन द्वारा तेज हो जाती है, लेकिन अब देखना ये होगा कि इन मांगों पर सरकार क्या रुख अपनाती है.