ETV Bharat / city

दिल्ली: फिर होने लगी प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी, 400 के पार हुआ AQI - दिल्ली प्रदूषण स्तर बढ़ोत्तरी

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है. आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में यह 469 पर पहुंच गया है.

Pollution levels rise again in Delhi
प्रदूषण स्तर
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Dec 5, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: कम होता कोरोना का प्रभाव अब दिल्ली के लोगों के लिए कहीं न कहीं सुकूनदेह है, लेकिन इसी बीच अब प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. सुबह 10 बजे के प्रदूषण का स्तर 400 से ज्यादा है, वहीं कई इलाकों में यह 500 के करीब पहुंच रहा है. पूरी दिल्ली की बात करें, तो आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 है, जो अति गंभीर की श्रेणी में दर्ज किया जाता है.



'प्रकाश जावड़ेकर ने उठाया सवाल'

आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर पर चिंता जता चुके हैं. बीते दिन प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि अब पराली का जलना बंद हो गया है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से, सीपीसीबी द्वारा भेजी गई शिकायत पर कार्रवाई करने की अपील की.



'समाप्त हो चुका है दिल्ली सरकार का अभियान'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के कारण होने वाली मौतों में प्रदूषण को भी कारक बता चुके हैं. ऐसे में बढ़ता प्रदूषण स्तर चिंता का विषय है. वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चलाया जा रहा, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान भी अब खत्म हो चुका है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का औचक निरीक्षण भी इन दिनों बन्द है, क्योंकि वे कोरोना पीड़ित हैं.




'10 सबसे प्रदूषित जगह'

ऐसे में दिल्ली में लगातार प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होती जा रही है. आज दिल्ली के 10 सबसे प्रदूषित जगहों की बात करें, तो बवाना में एक्यूआई 478 है, वहीं जहांगीरपुरी में यह 469, विवेक विहार में 468, नरेला में 466, डीटीयू 462, रोहिणी में 450, सोनिया विहार में 456, अलीपुर में 455, पटपड़गंज में 441 और नेहरू नहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 है.

नई दिल्ली: कम होता कोरोना का प्रभाव अब दिल्ली के लोगों के लिए कहीं न कहीं सुकूनदेह है, लेकिन इसी बीच अब प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. सुबह 10 बजे के प्रदूषण का स्तर 400 से ज्यादा है, वहीं कई इलाकों में यह 500 के करीब पहुंच रहा है. पूरी दिल्ली की बात करें, तो आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 है, जो अति गंभीर की श्रेणी में दर्ज किया जाता है.



'प्रकाश जावड़ेकर ने उठाया सवाल'

आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर पर चिंता जता चुके हैं. बीते दिन प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि अब पराली का जलना बंद हो गया है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से, सीपीसीबी द्वारा भेजी गई शिकायत पर कार्रवाई करने की अपील की.



'समाप्त हो चुका है दिल्ली सरकार का अभियान'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के कारण होने वाली मौतों में प्रदूषण को भी कारक बता चुके हैं. ऐसे में बढ़ता प्रदूषण स्तर चिंता का विषय है. वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चलाया जा रहा, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान भी अब खत्म हो चुका है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का औचक निरीक्षण भी इन दिनों बन्द है, क्योंकि वे कोरोना पीड़ित हैं.




'10 सबसे प्रदूषित जगह'

ऐसे में दिल्ली में लगातार प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होती जा रही है. आज दिल्ली के 10 सबसे प्रदूषित जगहों की बात करें, तो बवाना में एक्यूआई 478 है, वहीं जहांगीरपुरी में यह 469, विवेक विहार में 468, नरेला में 466, डीटीयू 462, रोहिणी में 450, सोनिया विहार में 456, अलीपुर में 455, पटपड़गंज में 441 और नेहरू नहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.