नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया है. शीला दीक्षित काफी समय से बीमार चल रहीं थीं. इस खबर के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में शोक पसरा हुआ है.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इस दुख की खबर को लेकर लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि शीला दीक्षित का व्यवहार सभी राजनीतिक दलों में अनोखा था. उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से शीला जी के साथ हूं और उनके ऐसे अचानक निधन से मैं बहुत दुखी हूं.
अजीज कुरैशी ने क्या कहा
मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन के बाद अब दिल्ली खाली हो चुकी है. उन्होंने कहा की जो गुण शीला के अंदर थे वो बहुत कम लोगों के पास होते हैं. शीला का निधन केवल दिल्ली के लिए बुरी खबर नहीं है बल्की ये पूरे भारत के लिए दुख की बात है.