नई दिल्ली : दिल्ली में इन दिनों गर्मी सितम ढा रही है. राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सियासी पारा भी बढ़ गया है. हर कोई अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहा है आम आदमी पार्टी का कहना है कि काम किया है और जीत के लिए आश्वस्त हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने कोई भी काम नहीं किया है. दोनों ही पार्टियां अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रही हैं. बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा में 23 जून को उपचुनाव होने हैं. 26 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे. यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को राज्यसभा भेजने के बाद खाली हुई है.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारियां चल रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कई हफ्तों से राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर बड़े अंतर से राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने जा रही है. साथ ही कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में कई मीटिंग की है. लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वह अपने नए प्रतिनिधि का इंतजार कर रहे हैं जो उनके लिए विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके. बता दें कि आम आदमी पार्टी नहीं राजेंद्र नगर विधानसभा के लिए दुर्गेश पाठक को प्रभारी बनाया हुआ है.
ये भी पढ़ें : राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव
वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा जो कि जल बोर्ड के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने विधानसभा में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं आज भी विधानसभा में पानी की काफी परेशानी रहती है. लोगों को राजेंद्र नगर विधानसभा में स्वच्छ पानी पीने के लिए नहीं मिलता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी और बीजेपी से एक-एक वोट का हिसाब लेगी और आने वाले राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होने जा रही है.ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप