नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर-19 में स्थित डीसीपी ऑफिस के बैक साइड में पुलिस कर्मियों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए द्वारका जिला पुलिस द्वारा योग कैंप आयोजित किया गया है. इस दौरान में विभिन्न तरह की एक्सरसाइज करवाई जा रही हैं. जब ईटीवी भारत की टीम वहां पहुंची तो पुलिस के जवान जुंबा एक्सरसाइज कर रहे थे.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
इस बारे में द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योग कैंप में पुलिसकर्मियों को योगा के अलावा रनिंग, जोगिंग, स्ट्रेचिंग और जुंबा जैसी कई अन्य एक्सरसाइज भी करवाई जाती है. ताकि पुलिसकर्मी स्वस्थ रहने के साथ-साथ फिट और एनर्जेटिक भी रह सकें.
योगा स्टूडेंट की भूमिका में नजर आए पुलिसकर्मी
सुबह के समय ऊपर आसमान से हवाई जहाज की तेज आवाज और नीचे गाने की बीट पर जुंबा करते हुए पुलिस वाले किसी योगा स्टूडेंट से कम नहीं लग रहे थे. गाने की धुन पर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी जुंबा ट्रेनर द्वारा करवाई जा रही एक्सरसाइज पर विशेष ध्यान दे रहे थे.
पूरा दिन रहते हैं फिट
एडिशनल डीसीपी के अनुसार इस तरह से पुलिसकर्मियों को योगा और जुंबा करवाने के बाद वह पूरा दिन ड्यूटी के दौरान काफी फिट और एनर्जेटिक फील करते हैं. इसके कारण वह लोग बिना किसी परेशानी के बड़े आराम से अपनी ड्यूटी कर पाते हैं.
इसके अलावा एडिशनल डीसीपी ने हमारी टीम को यह भी बताया कि इस तरह के योगा सेशन द्वारका जिले में विभिन्न थानों में भी चलाए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी इस योगा कैंप में भाग ले सकें और अपने आप को फिट व एनर्जेटिक रख सकें.