नई दिल्ली : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में दिल्ली पुलिस की तरफ से पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईस्टर्न रेंज स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने शिरकत की. पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अमन कमेटी कायम करने वाले सदस्य को पहचान पत्र दिए गए.
मुख्य अतिथि के रुप में ईस्टर्न रेंज स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गीत से की. पुलिस सप्ताह के दौरान उत्तर पूर्वी जिले में जितने अच्छे कार्य पुलिस की तरफ से किए गए, उनके बारे में जानकारी दी गई. उत्तर पूर्वी जिला पुलिस आयुक्त संजय कुमार सेन ने अपने जिले की तरफ से उद्बोधन किया.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस का खुलासाः बुराड़ी में पत्नी की सहेली की हत्या करने के बाद शव के साथ किया था दुराचार
राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस 75वें वर्ष में परवेश कर रही है. इसी को लेकर धूमधाम के साथ पुलिस सप्ताह मना रही है. यह पूरा सप्ताह 22 फरवरी तक चलेगा. दिल्ली पुलिस कहीं पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजन करा रही है तो कहीं खेलकूद प्रतियोगिता. दिल्ली पुलिस में उचित कार्य करने वाले लोगों को अलग-अलग सम्मान से नवाजा गया. साथ ही अमन कमेटी में भाईचारा कायम करने वाले सदस्यों को पहचान पत्र देकर सम्मान दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप