नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएस के 4 आतंकियों की पुलिस रिमांड 8 दिन और बढ़ा दी है. इनमें से एक गुजरात के वडोदरा जबकि तीन को दिल्ली के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद पिछले 9 जनवरी को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. ये तीनों तमिलनाडु से फरार थे. तीनों पर दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में आतंकी हमले की योजना बनाने का आरोप है. तीनों पर तमिलनाडु में हिंदू मुन्नानी के नेता केपी सुरेश की हत्या का आरोप है.
वडोदरा से एक गिरफ्तारी
इन आतंकियों में से एक गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार हुआ था. जफर अली नाम का ये आतंकी भी तमिलनाडु का है. इसे गुजरात की एटीएस ने 9 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से गिरफ्तार आतंकियों की सूचना पर की गई थी.