नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन को लगे हुए 35 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. मंगलवार को ऐसे 72 लोगों के खिलाफ पुलिस के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं बिना मास्क पहने जा रहे 31 लोगों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के समय में लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मूवमेंट पास लगातार जारी किये जा रहे हैं. यह पास 3 मई तक के लिए वैद्य हैं. मंगलवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 397 मूवमेंट पास जारी किए गए हैं. वहीं पूरे लॉकडाउन के बीते 35 दिनों में 41 हजार से ज्यादा मूवमेंट पास पुलिस द्वारा जारी किए जा चुके हैं.