नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन लगे हुए 32 दिन बीत चुके हैं, जबकि आठ दिन शेष बचे हुए हैं. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें. उल्लंघन के मामलों में कमी तो आई है, लेकिन यह पूरी तरह थमे नहीं हैं. शनिवार को ऐसे 125 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं बिना मास्क पहने जा रहे 55 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
366 मूवमेंट पास किये गए जारी
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के समय में लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मूवमेंट पास लगातार जारी किये जा रहे हैं. शनिवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 366 मूवमेंट पास जारी किए गए हैं. वहीं पूरे लॉकडाउन के बीते 32 दिनों में 41 हजार से ज्यादा मूवमेंट पास पुलिस द्वारा जारी किए जा चुके हैं.